बॉलीवुड के फेमस एक्टर सनी देओल पहले एक्टर थे लेकिन अब वे पंजाब के गुरुदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं. फ़िलहाल बॉलीवुड के फेमस एक्टर और लोकसभा सांसद सनी देओल लापता हो गए हैं. ऐसा उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों का कहना है. पठानकोट में कई लोगों ने सनी देओल के लापता होने के पोस्टर लगा दिए.
रिपोर्ट के अनुसार, वे खुद को पंजाब का बेटा कहते हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद से वे अपने संसदीय क्षेत्र में समय नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया है, फंड आवंटित नहीं किए हैं यहां केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं लाए हैं. यहाँ तक कि वे चुनाव जीतने के बाद लोगों को नज़र भी नहीं आये हैं, इससे नाराज होकर लोगों ने उनके लापता होने के पोस्टर टांगकर अपना विरोध जताया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पठानकोट में घरों की दीवारों, रेलवे स्टेशन, वाहनों पर भाजपा सांसद सनी देओल के पोस्टर चिपकाए गए हैं पोस्टर पर सनी देओल के लापता होने की बात कही गई है. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल पिछले आम चुनाव में बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. पोस्टर चिपकाने वाले लोगों का कहना है कि सांसद बनने के बाद सनी देओल कभी गुरुदासपुर नहीं आए.
बताते चले कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सनी देओल को गुरुदासपुर का टिकट दिया था. देश में चल रही मोदी लहर और अपनी सिनेमाई छवि के दमपर सनी चुनाव तो जीत गए, लेकिन लोगों के बीच समय नहीं दे सके. सनी के लापता होने वाले पोस्टर चिपकाने वालों का कहना है कि अगर वे काम नहीं करना चाहते हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.