कोरोना का कहर: देश में एक लाख के पास पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, विश्व के 11वें स्थान पर पहुंचा भारत

दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है, कोरोना संकट को लेकर देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया है. इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्‍या भी तीन हजार से अधिक हो चुकी है. इस तरह से कोरोना के एक लाख मामले को पार करने वाला भारत विश्व का 11वां देश बन गया है. हालांकि विशेषज्ञ कहते हैं कि भारत मे दूसरे देशों की तुलना में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या काफी कम है और साथ ही इससे ठीक होने की दर भी ज्‍यादा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फ़ोटो-कम्यूनिटी केयर)

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 101,139 हो गया है. जबकि संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा तीन हजार पार करके 3,078 पर पहुंच गया है. हालांकि इस खतरनाक बीमारी से अब तक 39,233 लोग जंग जीत चुके हैं या अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. यानी अब भी भारत में 42,396 मामले एक्टिव हैं और रोज नए मामले भी सामने आ रहे हैं.

इधर, दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 50 लाख के करीब पहुंच चुके हैं. इनमें से 317792 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले नंबर पर है. वहां कुल 15 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं जिनमें से 91 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

दूसरे नंबर पर रूस है वहां 2 लाख 90 हजार से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जिनमें से 2722 की मौत हो चुकी है. अन्य देशों की तुलना में वहां कोरोना से मरने वालों की दर बहुत कम है. यह दर भारत से भी बेहतर है.

सूची में तीसरे नंबर पर है स्पेन. यहां अब तक 277719 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से 27650 लोग दम तोड़ चुके हैं. ब्रिटेन कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ चौथे स्थान पर हैं. ब्राजील पांचवें, इटली छठे, फ्रांस सातवें, जर्मनी आठवें, तुर्की नौवें और ईरान दसवें नम्बर पर है.