पाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का एक पैसेंजर प्लेन शुक्रवार को कराची एयरपोर्ट से एक किलोमीटर की दूरी पर क्रैश हो गया. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह प्लेन लाहौर से कराची आ रहा था और लैंडिंग से कुछ ही मिनट पहले प्लेन का इंजन फेल हो गया. जिसमें 98 लोग (88 यात्री और 10 क्रू सदस्य) सवार होने की खबर है. इस हादसे में कई लोगों के जान जाने की आशंका है.
खबरों के मुताबिक लाहौर से उड़ान भरने वाला पीआईए का एयरबस A320 कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने से पहले पास में एक कॉलोनी के नजदीक जा गिरा. इलाके में कई घर क्षतिग्रस्त हुए और काफी नुकसान का भी अनुमान है. घनी आबादी वाले क्षेत्र में विमान के गिरने से कई मकान धराशाई होने व रिहायसी इलाके में भी दर्जनों लोगों के मौत होने की खबर है.

(फ़ोटो-सोशल मीडिया)
पाकिस्तान के जियो न्यूज़ के अनुसार पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान PK-303 लाहौर से चला था और कराची हवाई अड्डे पर उतरने ही वाला था कि दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना मलिर के मॉडर्न कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में हुई. मलबे से अब तक 15 लाशें निकाली जा चुकी हैं, और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. वहीं, कई लोग अभी क्षतिग्रस्त इमारतों में फंसे हुए हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि पीआइए विमान हादसे से दुखी और हैरान हूं. मैं PIA के CEO अरशद मलिक के संपर्क में हूं, वो कराची के लिए रवाना हो चुके हैं, बचाव और राहत टीमों के साथ घटनास्थल पर हैं, अभी यह प्राथमिकता है. तत्काल जांच शुरू होगी.
हादसे के बाद कराची के सभी बड़े अस्पतालों में वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आपातकाल घोषित किया गया है और घटनास्थल पर सुरक्षाबल, एम्बुलेंस, दमकल की गाड़ियां और आपातकाल सेवा भी मौजूद है. पीआईए के इस विमान में एक पायलट, एक को-पायलट और तीन एयर होस्टेस भी थीं.