कोरोना का कहर: देश में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 9 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 28498 नए मामले दर्ज

दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित के मामलों में तीसरे नंबर पर चल रहे भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है. भारत ने कोरोना वायरस फैलने के 166 दिनों में 9 लाख संक्रमण का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 63.02% हो गई है.

Symbolic Image (Getty Pic)

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 28,498 नए मामले सामने आए हैं और 553 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,06,752 हो गई है. जिनमें से 3,11,565 सक्रिय मामले हैं, 5,71,460 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 23,727 लोगों की मौत हो चुकी है.

अगर टेस्टिंग की बात करें तो, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया है कि अब तक देश में 1 करोड़ 20 लाख 92 हजार 503 टेस्ट हो चुके हैं. इनमें से 2 लाख 86 हजार 274 सैंपल टेस्टिंग 13 जुलाई को किए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here