सियासी उठापटक: BJP में शामिल नहीं हो रहे हैं सचिन पायलट, कहा- छवि बिगाड़ने के लिए ऐसा कह रहे हैं लोग

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच सचिन पायलट ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. कांग्रेस ने सचिन पायलट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उन्हें उपमुख्यमंत्री पद और प्रदेशाध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया. लेकिन पार्टी में बनाए रखा है. पद से हटाए जाने के बाद पायलट पर आरोप लग रहे थे कि वह भाजपा के साथ मिलकर सरकार गिराना चाहते हैं. लेकिन उन्होंने इस बात का खंडन किया है और कहा है कि वह अभी भी कांग्रेस में हैं और भाजपा में नहीं जा रहे हैं. लोग छवि बिगाड़ने के लिए ऐसा कह रहे हैं.

BJP में शामिल नहीं हो रहे हैं सचिन पायलट, उन्होंने कहा कि लोग छवि बिगाड़ने के लिए ऐसा कह रहे हैं.

पार्टी के खिलाफ बगावत कर रहे कांग्रेस नेता सचिन पायलट लगातार यह कह रहे हैं कि वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं. पायलट ने बुधवार को NDTV को दिए एक साक्षात्कार में फिर कहा कि वो बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान की नज़र में उनकी छवि खराब करने की कोशिश में बीजेपी के साथ दिखाया जा रहा है. पायलट ने कहा, ‘मुझे बीजेपी के साथ दिखाना पार्टी हाई कमान की नज़र में मेरी छवि ख़राब करने की कोशिश है’.

ख़बरों के मुताबिक, इस बीच राजस्थान विधानसभा स्पीकर ने सचिन पायलट समते सभी 19 बागी कांग्रेस विधायकों को नोटिस जारी किया है. ये सभी विधायक कांग्रेस पार्टी द्वारा मंगलवार को बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुए थे. इन्हें 17 जुलाई तक अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है.

वहीं, माना जा रहा है कि आज सचिन पायलट मीडिया से मुखातिब होकर अपनी बात रख सकते हैं. सभी की निगाहें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई हैं. इधर खबर ये भी आ रही है कि, आज जयपुर में भाजपा की बैठक होगी, जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मौजूद रहेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here