देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. दूसरी लहर के तहत दैनिक संक्रमित मामले भले ही कम हो गए हों लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी चिंता का सबब बना हुआ है. कोरोना वायरस के दैनिक संक्रमित मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 62,480 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1587 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,480 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,97,62,793 हो गयी है. इस दौरान 1,587 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत के बाद कुल मौतों की संख्या 3,83,490 हो गई है. बीते 24 घंटे में 88,977 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 2,85,80,647 हो गयी है. फिलहाल, देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 7,98,656 है.
पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों मरीजों की संख्या लगातार 36वें दिन अधिक है. पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर में भी गिरावट देखी जा रही है. यह 3.24 प्रतिशत पर है. लगातार 11वें दिन संक्रमण दर 5 प्रतिशत के नीचे है.
जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 32,59,003 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 26,89,60,399 हुआ.