पुरे देश में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन दिया जा रहा है. वैक्सीनेशन को गति देने के लिए जहां एक तरफ सरकार लगातार जागरुकता अभियान चला रही है. कोरोना से जारी लड़ाई के बीच सरकार लोगों से लगातार अपील कर रही है कि वो वैक्सीन लगवा कर इस लड़ाई को और मजबूत करें. तो वहीं अब मध्यप्रदेश के एक बीजेपी विधायक ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अनोखा ऑफर निकाला है.
उन्होंने 30 जून तक वैक्सीनेशन करवाने वाले ग्रामीणों का मोबाइल अपनी जेब से रिचार्ज (Mobile Recharge) कराने की घोषणा की है. बहरहाल, वैक्सीन लगवाने के बदले मोबाइल रिचार्ज करवाने की खबर सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह हकीकत है.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक विष्णु खत्री (Vishnu Khatri) ने वैक्सीन लेने वाले लोगों को मुफ्त मोबाइल रिचार्ज का ऑफर दिया है. भाजपा विधायक विष्णु खत्री ने कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के वैसे लोग जो 30 जून तक जो वैक्सीन ले लेंगे उन्हें मुफ्त मोबाइल रिचार्ज की सुविधा दी जाएगी. इतना ही नहीं भाजपा नेता यह भी ऐलान किया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाली जिस पंचायत में सबसे पहले सौ फीसदी वैक्सीनेशन हो जाएगा उस पंचायत को इनाम के तौर पर 20 लाख रुपए दिए जाएंगे.
आप पहले विधायक विष्णु खत्री का ये वीडियो देखिये –
दरअसल, विधायक विष्णु खत्री अपनी विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. और इसी को बढ़ावा देने के लिए भाजपा विधायक ने ऐसी 10 पंचायतों को चिन्हित किया और नई घोषणा करते हुए कहा कि इन 10 पंचायतों में 30 जून तक जो 100 लोग वैक्सीन लगवा लेंगे उन 100 लोगों के नाम का ड्रा निकाला जाएगा. इसमें से 10 लोगों के मोबाइल में विधायक अपनी जेब से 199 रुपये का रिचार्ज कराएंगे. यह ऑफर खेजड़ाघाट, महोली, धमर्रा, जैतपुरा, पारदी, दमीला, गुर्जरखेड़ी, बन्दरूआ, पिपलिया हसनाबाद और चाटाहेडी पंचायत में लागू रहेगा.
यदि आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो-वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो ईमेल – india24renaissance@gmail.com पर भेजें.