दैनिक मामलों में गिरावट जारी, बीते 24 घंटे में मिले 39,796 नए केस, 723 मरीजों की हुई मौत

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के तहत आने वाले दैनिक मामले भले ही 50 हजार से नीचे आ रहे हों लेकिन दूसरी लहर के दौरान मृत्युदर में तेज उछाल आया. कोरोना के दैनिक मामलों में तेज गिरावट को देखते हुए दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हालांकि कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां अभी संपूर्ण लॉकडाउन जारी है, क्योंकि वहां कोरोना के दैनिक मामले बढ़े हुए सामने आ रहे हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में 39,396 नए कोरोना केस मिले हैं और 723 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 42,352 मरीजों को बीमारी से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. लगातार 53वें दिन रोजाना स्वस्थ मरीजों की संख्या नए मामलों से अधिक रही है. भारत में कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate) भी बढ़कर 97.11 फीसदी हो गया है.

देश में एक्टिव केस की तादाद लगातार पांच लाख से बनी हुई है. एक्टिव केस का आंकड़ा फिलहाल 4,82,071 पर है. एक्टिव केस (Active cases) देश के कुल मामलों का 1.58 फीसदी रह गया है. अब तक देश में 2,97,00,430 मरीज कोरोना महामारी से उबर (Total Recoveries) चुके हैं. देश में कोविड वैक्सीनेशन की नई पॉलिसी 21 जून से लागू की गई है. अब तक 35.28 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अभी भी 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, यह 2.40 फीसदी है. रोजाना का पॉजिटिविटी रेट भी 2.61 फीसदी है, जो लगातार 28वें दिन 5 फीसदी से कम रहा है. देश में कोरोना जांच की क्षमता भी बढ़ी है. अब तक भारत में 41.97 करोड़ से ज्यादा कोविड टेस्ट हो चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here