दिल्ली में लंबे समय बाद अब खुल जायेंगे स्टेडियम और खेल कॉम्पलैक्स, DDMA ने दिए आदेश

कोरोना महामारी नियंत्रण में आने के बाद धीरे धीरे लोगों को छूट मिलने का सिलसिला जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना कंट्रोल में आ गया है. मामले भी कम हो गए हैं और मौतें भी पहले की तुलना में कम हैं. रविवार को इसी अनलॉक के छठवें चरण के तहत दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं.

छत्रसाल स्टेडियम, दिल्ली (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

दिल्ली में फिर आज से स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स खुल जायेंगे. डीडीएमए के आदेश के बाद इन्हें खोला जायेगा, लेकिन दर्शकों के प्रवेश की इजाजत नहीं दी गयी है. दिल्ली में छत्रसाल स्टेडियम और यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर के दृश्य न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने पोस्ट किया है.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने नए दिशा निर्देश के तहत आगामी 12 जुलाई तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद ही रखा गया है. साथ ही सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल भी आम जनता के लिए बंद रहेंगे. हालांकि डीडीएमए ने खेल के मैदान, स्टेडियम खोलने की आजादी दी है, लेकिन इसमें शर्त यही रखी है कि बिना दर्शक ये स्टेडियम संचालित किए जा सकते हैं. लेकिन अभी के लिए कोरोना प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम को बिना दर्शकों के ही खोला जाएगा. ऐसे में स्पोर्ट्स् इवेंट तो हो सकेंगे, लेकिन दर्शक वहां जा इसका लुत्फ नहीं उठा सकते. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here