देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर थम रही है. कोरोना वायरस के दैनिक मामले दो दिन से लगातार बढ़ रहे हैं, हालांकि दैनिक मामलों में बढ़त काफी मामूली है लेकिन तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए ये बढ़ोतरी चिंताजनक हो सकती है. इस बीच आज देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुए मौतों का आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया.

आंकड़ों के मुताबक देश में अब तक कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 4,00,312 हो गया है. इनमें से सबसे ज्यादा 1.22 लाख मौत महाराष्ट्र में हुई है. कोरोना की दूसरी लहर मार्च से शुरू हुई थी और तब तक देश में इस महामारी से 1.58 लाख मौतें हो चुकी थीं. यानी दूसरी लहर में करीब 2.50 लाख लोगों ने जान गंवाई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 46,617 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान, वैश्विक महामारी से 853 मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद देशभर में कुल मौतों की संख्या 4,00,312 हो गई है. कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है.
इसी के साथ देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5,09,637 हो गई है. इस संक्रमण से पूरे देश में अब तक कुल 2,95,48,302 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 59,384 लोग ठीक हुए हैं. कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.67% हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.01% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.48% है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में देश में 18,80,026 लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया और अबतक कुल 41,42,51,520 लोगों का कोरोना का टेस्ट किया जा चुका है.