रूस और अर्जेंटीना में भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6 से ज्यादा मापी गई

भारतीय समयानुसार मंगलवार तड़के सुबह रूस और अर्जेंटीना में भूकंप के झटके महसूस किए गए. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने भूकंप की पुष्टि की है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई है. हालांकि दोनों ही जगह फिलहाल किसी बड़ी दुर्घटना की जानकारी सामने नहीं आई है.

Symbolic Image (Getty Pic)

यूएसजीएस के मुताबिक, रूस में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप रूस में सिटोवस्कया गवन के दक्षिण-पूर्व में 88 किलोमीटर की दूरी पर भारतीय समयानुसार सुबह 4.24 बजे महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता भी रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई है. हालांकि इस भूकंप की तीव्रता अर्जेंटीना में आए भूकंप की तीव्रता से ज्यादा थी.

रूस के साथ-साथ मंगलवार को उसी समय अर्जेंटीना में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की पुष्टि करते हुए कहा कि अर्जेटीना के सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस के पश्चिम-दक्षिणपश्चिम में 76 किमी की दूरी पर भारतीय समयानुसार सुबह 4:24 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here