UPA का अस्तित्व: NCP प्रमुख शरद पवार से मिलीं तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी, बोलीं- अब कोई UPA नहीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सह तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर मुंबई में है. बंगाल जीत के बाद से बीजेपी के खिलाफ 2024 के लिए मोर्चा बना रहीं ममता बनर्जी ने बुधवार, 1 दिसंबर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. दोनों नेताओं की इस मुलाकात को साल 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के तौर पर देखा जा रहा है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सह तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (तस्वीर साभार – सोशल मीडिया)

ममता बनर्जी ने कांग्रेस को दो टूक अंदाज में तंज कसा और उसके अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए. राष्‍ट्रीय स्‍तर पर खुद को स्‍थापित करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साध रही ममता बनर्जी ने राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता शरद पवार से मुलाकात करने के बाद उन्‍होंने कहा, ‘यूपीए क्‍या है? अब कोई यूपीए नहीं है. शरद पवार इस मीटिंग का फोटो भी ट्वीट किया.

ममता बनर्जी ने कहा, “देश में जारी फासीवाद के खिलाफ लड़ाई के रूप में एक मजबूत वैकल्पिक रास्ता बनाया जाना चाहिए क्योंकि कोई भी इसके खिलाफ नहीं लड़ रहा है.” बनर्जी ने कहा, “शरद जी सबसे वरिष्ठ नेता हैं और मैं अपने राजनीतिक दलों के बारे में चर्चा करने आई हूं. शरद जी ने जो भी कहा मैं उससे सहमत हूं.”

वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुलाकात के बाद कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत हुई. आज की स्थिति में राष्ट्रीय स्तर पर समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना चाहिए और सामूहिक नेतृत्व के लिए एक मजबूत विकल्प तैयार करना चाहिए. हम 2024 के आम चुनाव के बारे में भी सोच रहे हैं.

ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने मीडिया को बताया कि तृणमूल सुप्रीमो से मुलाकात हुई. मेरे साथ संजय राउत और आदित्य ठाकरे भी थे. ममता बनर्जी से हमारी लंबी बातचीत हुई. उनकी मंशा है कि वर्तमान में जो स्थिति है, उसमें समान विचारधारा वाली पार्टियों को एकजुट होना चाहिए. राष्ट्रीय स्तर पर कलेक्टिव लीडरशिप तैयार करनी होगी, ताकि बीजेपी को हराया जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here