पंजाब चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए अकाली दल के नेता मंजिंदर सिंह सिरसा

पंजाब चुनाव के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ी सफलता मिली है. शिरोमणि अकाली दल के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी के प्रेसिडेंट रहे मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया है. बुधवार को ही उन्होंने गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी से इस्तीफा दिया था और फिर अकाली दल छोड़ने का फैसला लिया था.

राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने से पहले सिरसा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि मनजिंदर सिंह सिरसा के भाजपा में शामिल होने से पंजाब विधानसभा के चुनाव में पार्टी को बहुत लाभ होगा.

दो बार दिल्ली से विधायक रहे मनजिंदर सिंह सिरसा के बीजेपी में शामिल होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “सरदार मंजिंदर सिंह सिरसा का भाजपा में स्वागत करता हूँ। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सिख समुदाय के कल्याण के भाजपा के संकल्प के प्रति विश्वास जताते हुए उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। मुझे विश्वास है कि उनके पार्टी में आने से इस संकल्प को शक्ति मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here