कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के बाद पूर्व सीएम सिद्धारमैया हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया (FilePhoto-DeccanHerald)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद राज्य के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करके कहा-

मैं कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया हूँ और एहतियातन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हूँ. मैं मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से लक्षणों को लेकर सावधान रहने और क्वरंटाइन होने का आग्रह करता हूँ.

इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के एक दिन बाद सोमवार को उनकी बेटी और मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के कई कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं.

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी ट्वीट कर कहा था, “मैं कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया हूँ. डॉक्टरों के परामर्श परएहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. जल्दी ही मैं लौटूंगा. मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं, जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे चौकस रहे और सामाजिक दुरी के साथ होम क्वारंटाइन में रहे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here