देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 18 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 52 हजार से अधिक नए मामले दर्ज

दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित के मामलों में तीसरे नंबर पर चल रहे भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 लाख के आंकड़ों को पार कर चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक देश में 18 लाख कोरोना के संक्रमितों की संख्या 186 दिनों में पहुंची है. रोजाना 50 हजार से ज्यादा नए मामले आने का सिलसिला सोमवार को भी जारी दिखा. देश में पिछले 24 घंटों में 52 हजार से भी ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 700 से ज्यादा लोगों की मौतें भी हुई हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo-TheHindu)

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 52,972 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,03,696 हो गई है. जिनमें से 5,79,357 सक्रिय मामले हैं, 1,186,203 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीँ पिछले 24 घंटों में 771 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 38,135 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ा

कोरोना टेस्टिंग की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. लेकिन चिंता की बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट भी 11 फीसदी से बढ़कर 13.90 फीसदी हो गया है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार सोमवार 2 अगस्त तक टेस्ट किए गए कोरोना वायरस सैंपलों की कुल संख्या 2,02,02,858 है, जिसमें 3,81,027 सैंपलों का टेस्ट बीते 24 घंटे में किया गया था.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा जारी अपडेट रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here