1983 में कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे क्रिकेटर यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) का मंगलवार को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया. यशपाल शर्मा पंजाब के लुधियाना शहर के रहने वाले थे. उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कुछ दिनों तक अंपायरिंग भी की थी. बाद में उन्हें टीम इंडिया का सिलेक्टर नियुक्त किया गया था.

यशपाल शर्मा ने अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 37 टेस्ट और 42 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें क्रमशः टेस्ट में 33.45 की औसत से 1606 और 28.48 की औसत से 883 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 2 शतक बनाए और वनडे में 4 अर्धशतक बनाए थे.
यशपाल शर्मा साल 1983 में विश्व कप (World Cup) जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे. वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले मैच में यशपाल शर्मा ने 89 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें टीम इंडिया की जीत हासिल हुई थी. इसके अलावा सेमीफाइनल में भी यशपाल शर्मा ने 61 रनों की पारी खेली थी, तब भारत ने इंग्लैंड को मात दी थी.