फिर बिगड़ी डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम की तबीयत, सुनारिया जेल से ले जाया गया दिल्ली के एम्स अस्पताल

साध्वी यौन शोषण मामले में सुनारियां जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. गुरमीत राम रहीम को मंगलवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे जेल से दिल्ली एम्स अस्पताल ले जाया गया. इससे पहले मई में भी राम रहीम की तबीयत बिगड़ी थी तब उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया था.

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (तस्वीर साभार – सोशल मीडिया)

पिछले माह 11 तारीख को ही जांच व उपचार के बाद गुरमीत राम रहीम को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. पेट की बीमारी के चलते राम रहीम का उपचार पीजीआईएमएस के 11 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम कर रही थी. जांच के लिए उसे मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था.

गुरमीत राम रहीम को 2 साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में 20 साल की सजा मिली हुई है. पत्रकार के हत्या के मामले में वह उम्रकैद की सजा काट रहा है. उसे 25 अगस्त 2017 को पंचकूला की अदालत में पेश किया गया था. CBI की विशेष अदालत ने दोषी करार देते हुए, उसे सुनारियां जिला जेल भेज दिया था. 27 अगस्त को जेल में ही CBI की अदालत लगाई गई. इस दिन सजा तय होने के बाद से राम रहीम जेल में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here