दुनिया के सर्वाधिक प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कारों के ऐलान का सिलसिला जारी है. गुरुवार को साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार की घोषणा की गयी. निजी यादों की परतों, जड़ों को स्पष्टता और साहसपूर्ण लेखनी के लिए फ्रांसीसी लेखक एनी एरनॉक्स (Annie Ernaux) ने इस वर्ष साहित्य का नोबेल पुरस्कार अपने नाम कर लिया है.

नोबेल समिति ने कहा कि साहित्य में Nobel Prize 2022 फ्रांसीसी लेखक एनी एरनॉक्स को “साहस और नैदानिक तीक्ष्णता के लिए प्रदान किया जाता है जिसके साथ वह व्यक्तिगत स्मृति की जड़ों, व्यवस्थाओं और सामूहिक प्रतिबंधों को उजागर करती है.” स्वीडिश अकादमी के स्थायी सचिव मेट्स माल्म ने स्वीडन के स्टाकहोम में गुरुवार को विजेता की घोषणा की.
नोबेल पुरस्कार विजेता एनी एरनॉक्स ने लगातार कई बिंदुओं से अपने जीवन को जांचा-परखा है. अपने लेखन में लगातार और विभिन्न कोणों से लैंगिक असमानता, भाषा और वर्गवाद को लेकर भी निडरता से बात रखी है. उन्होंने 30 से अधिक साहित्यिक रचनाएं लिखी हैं. लेखन में उनका रास्ता लंबा और कठिनाई भरा रहा.
फ्रांसीसी लेखक एनी एरनॉक्स 1940 में पैदा हुई थी और नॉरमैंडी के छोटे से शहर यवेटोट में पली-बढ़ी, जहां उनके माता-पिता के पास एक संयुक्त किराने की दुकान और कैफे था. बचपन में उनके पास अधिक संसाधन नहीं थे. उनके शुरूआती प्रोजेक्ट्स में अपने ग्रामीण परिवेश से उनका संर्घष लगातार दिखता है. उन्होंने कल्पना से परे लेखन की सीमाओं को चुनौती दी.