हिमाचल प्रदेश में प्रियंका गांधी ने उठाया युवाओं का मुद्दा, बोलीं- यहां के युवा नौकरी चाहते हैं मगर उनको ड्रग्स मिल रहा, सियासी वार-पलटवार में योगी आदित्यनाथ और प्रियंका गांधी आमने-सामने

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में वार पलटवार का दौर जारी है. एक तरफ बीजेपी के कई दिग्गज नेता प्रचार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के तरफ से प्रचार का जिम्मा प्रियंका गांधी ने संभाल रखी है. प्रियंका गांधी आज ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में एक चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने फिर से युवाओं का मुद्दा उठाया.

इस दौरान ऊना के हरोली विधानसभा में एक जनसभा में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “यहां के युवा परेशान हो गए हैं. वो नौकरी चाहते हैं मगर उनको ड्रग्स मिल रहा है। यहां नशा फैलाया जा रहा मगर रोजगार नहीं दिया जा रहा है। यहां युवाओं की 30 लाख आबादी है और 15 लाख बेरोजगार हैं.”

तो वहीं दूसरी तरफ ऊना में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने कहा, “कांग्रेस ना देश का सम्मान बढ़ा सकती है, ना देश की सुरक्षा बढ़ा सकती है, ना विकास के कार्यों को आगे बढ़ा सकती है, ना गरीब कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ा सकती है और ना ही सुख-दुख में आपकी सहभागी बन सकती है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here