
(फोटो साभार – ISRO ट्विट)
कोरोना संकट के बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की टीम ने खुद को सुरक्षिति रखते हुए बहुत कड़ी मेहनत की है और एक बार फिर इतिहास रच दिया है. ISRO ने मोबाइल फोन से लेकर टीवी तक के फ्रीक्वेंसी बढ़ाने वाली 42वां कम्युनिकेशन सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग कर दी है.
ISRO ने बृहस्पतिवार को चेन्नई से लगभग 120 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लांच पैड से कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-01 की लॉन्चिंग की. यह लॉन्चिंग दोपहर तीन बजकर 40 मिनिट पर PSLV-C50 रॉकेट से की गई.
ISRO के अन्य सैटेलाइट के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
लॉन्चिंग के बाद इसरो (ISRO) के चेयरमैन डॉ के सिवन ने बताया कि PSLV-C 50 पूर्वनिर्धारित कक्षा में CMS-01 संचार उपग्रह को सफलतापूर्वक इजेंक्ट किया है. सैटेलाइलट बहुत अच्छी तरह से काम कर रही है और अगले चार दिनों में एक निर्दिष्ट स्लॉट में पहुंच जाएगी.
CMS-01 भारत का 42वां कम्युनिकेशन सैटेलाइट है. यह कम्युनिकेशन सैटेलाइट फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम के एक्सटेंडेड सी बैंड में सेवा उपलब्ध कराएगा. यह भारत के जमीनी इलाकों के अलावा अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप भी कवर करेगा. यह ISRO का इस साल का आखिरी मिशन भी है. यह सैटेलाइट सात साल तक काम करेगा.
सही, सटीक और निष्पक्ष खबर आपतक पहुंचे इसके लिए हमारा सहयोग करें, नीचे दिए गए घंटी के निशान (बेल बटन) को दबाकर चैनल सब्सक्राइब जरुर करें. यदि आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो-वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो ईमेल – india24renaissance@gmail.com पर भेजें.