कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को लिखा खुला पत्र, कहा- नए कृषि कानूनों के बारे में कुछ किसान यूनियनों के बीच पैदा हो गई है गलतफहमी

देश भर में नया कृषि कानून चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच किसान आंदोलन के 22वें दिन केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 17 दिसंबर, गुरुवार को किसानों के नाम 8 पन्नों की एक चिट्‌ठी लिखी है. उन्होंने कहा – नए कृषि कानूनों के बारे में कुछ किसान यूनियनों के बीच गलतफहमी पैदा हो गई है.

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (फोटो साभार – विकिपीडिया)

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने चिट्‌ठी में लिखा है कि कुछ लोग किसानों के बीच लगातार झूठ फैला रहे हैं. किसानों को उनकी बातों में नहीं फंसना चाहिए. उन्होंने लिखा है कि जिन लोगों ने 1962 के युद्ध में देश की विचारधारा का विरोध किया था. वही लोग किसानों को पर्दे के पीछे से गुमराह कर रहे हैं, आज वे फिर से 1962 की भाषा बोल रहे हैं.

केन्द्रीय कृषि मंत्री द्वारा किसानों को लिखे गये पूरा पत्र आप यहाँ से पढ़ सकते है :

ख़बरों के मुताबिक, यह चिट्ठी गृह मंत्री अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्रियों की बैठक के बाद सामने आई. बीजेपी हेडक्वॉर्टर में हुई इस मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे. इनके अलावा पार्टी के जनरल सेक्रेटरी सीटी रवि, दुष्यंत गौतम और अरुण सिंह भी शामिल हुए.

सही, सटीक और निष्पक्ष खबर आपतक पहुंचे इसके लिए हमारा सहयोग करें, नीचे दिए गए घंटी के निशान (बेल बटन) को दबाकर चैनल सब्सक्राइब जरुर करें. यदि आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो-वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो ईमेल – india24renaissance@gmail.com पर भेजें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here