7 सितम्बर से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गई है. केंद्र की सत्ता तक पहुंचने के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नए सिरे से रणनीति तैयार कर रही है. अपना खोया वोट बैंक फिर से जुटाना चाहती है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज दिल्ली से उत्तर प्रदेश में आ गई है. यात्रा की गाजियाबाद के लोनी बार्डर से यूपी में एंट्री हुई है. यात्रा के यूपी में आने के बाद राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के अध्यक्ष जयंत चौधरी भले ही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हुए हैं लेकिन उन्होंने बहुत बड़ी बात राहुल के लिए कह दी है.
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करते हुए इस अभियान को लोगों को एक सूत्र में जोड़ने वाला करार दिया है. जयंत चौधरी ने मंगलवार को यात्रा के समर्थन में ट्वीट कर कहा, “तप कर ही धरती से बनी ईंटें छू लेती हैं आकाश! भारत जोड़ो यात्रा के तपस्वियों को सलाम! देश के संस्कार के साथ जुड़ कर उत्तर प्रदेश में भी चल रहा ये अभियान सार्थक हो और एक सूत्र में लोगों को जोड़ते रहें!”
आरएलडी चीफ व सांसद जयंत सिंह चौधरी ने भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के संस्कार से जुडकर उत्तर प्रदेश में भी चल रहा ये अभियान सार्थक हो और एक सूत्र में लोगों को जोडते रहें.