भारत-पाकिस्तान टी-20 में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर कश्मीर की महिला कर्मचारी बर्खास्त

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच जीत के जश्न को लेकर मामला और विवादित जा रहा है. कश्मीर में मेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा पाकिस्तान की जीत का जश्न मानाने के बाद हुई कार्रवाई के बाद अब राजोरी में भी कार्रवाई का मामला सामने आया है. इस सन्दर्भ में राजौरी मेडिकल कॉलेज के एक टेक्नीशियन को नोकिरी से निकाल दिया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो साभार – इंश्योरेंस जनरल)

अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक सरकारी कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. इस महिला कर्मचारी पर टी-20 विश्व कप मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने का आरोप है. ये महिला कर्मचारी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, राजोरी में ओटी तकनीशियन के पोस्ट पर कार्यरत थी.

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की जीत का जश्न मनाते हुए श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के छात्रों की कथित वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद कश्मीर पुलिस ने यूएपीए के तहत केस दर्ज किया.

वहीं, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ​टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोप में गिरफ्तार छात्रों का समर्थन किया है. उन्होंने आगरा के एक कॉलेज से गिरफ्तार किए गए कश्मीरी छात्रों को तत्काल रिहा करने की मांग की है.

इधर, उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर कहा है कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह (Sedition Law) लगाया जाएगा. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भी शख्स पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए पाया गया उसके खिलाफ देशद्रोह की धाराओं के तहत एक्शन लिया जाएगा.

भारत और पाकिस्‍तान के बीच टी-20 मैच पर कई बड़े-बड़े ज्योतिषाचार्य ने गृह-नक्षत्र और राशियों की गणना की थी और बताया था कि इस बार का मैच बड़ा ही रोमांचक होगा. ज्योतिषाचार्य पंडित जगन नाथ गुरुजी ने तो भारत-पाकिस्तान के मैच का ऐसा भविष्यवाणी किया कि उनकी भविष्यवाणी अबतक बहुतों को समझ नहीं आया. उनकी ये भविष्यवाणी, भविष्य में वे लोग समझ सकते हैं जो अभी नहीं समझ पायें हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here