गुजरात में सिनेमा हॉल पूरी क्षमता से और होटल-रेस्तरां को 75% संचालित करने की अनुमति

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर कम होने के बाद देश के ज्यादातर राज्यों में जरूरी गतिविधियों की इजाजत दे दी गई है. राज्य सरकारें इसे अपने यहां कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील दे रही हैं. इस बीच गुजरात सरकार ने भी सिनेमा हॉल को पूरी क्षमता से और होटल-रेस्तरां को 75% संचालित करने की अनुमति दे दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुजरात सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, नाइट कर्फ्यू की समय को घटाकर रात 1 बजे से सुबह पांच बजे तक के लिए कर दिया गया है. इससे पहले नाइट कर्फ्यू की समय रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच थी. नाइट कर्फ्यू की समय में बदलाव 30 अक्टूबर से शुरू होगा और अगले एक महीने तक जारी रहेगा.

इसके अलावा गुजरात सरकार भी सिनेमा हॉल को पूरी क्षमता से और होटल और रेस्तरां को 75% क्षमता के साथ संचालित करने की इजाजत दे दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here