भारतीय मूल के ऋषि सुनक को पछाड़कर लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक एक कदम पीछे रह गए. और ऋसि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस से बाहर हो गए हैं. शुरुआत से ही उनकी टक्कर विदेश मंत्री लिज ट्रस से थी और अंत में कंजर्वेटिव पार्टी की तरफ से लिज ट्रस सफल रहीं और अब वह बोरिस जॉनसन की जगह ब्रिटेन की नईं प्रधानमंत्री होंगी. लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी. इससे पहले थेरेसा मे और मार्गेट थेचर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं.

तस्वीर साभार – स्काई न्यूज़

लिज ट्रस अब वो नाम है जो ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री के रूप में जाना जाएगा. भारतीय मूल का ब्रिटेन का पहला प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं के चलते शुरुआत में ऋषि सुनक ने अपनी लोकप्रियता को खूब भुनाया लेकिन जैसे-जैसे चुनाव प्रचार आगे बढ़ा दोनों नेताओं के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. कड़े मुकाबले में लिज ट्रस को 81,326 वोट्स मिले तो वहीं ऋषि सुनक को 60,399 वोट मिले हैं जबकि वोटिंग प्रतिशत 82.6 फीसदी का रहा.

लिज ट्रस ने देश के लिए अपने भविष्य के लक्ष्यों को रेखांकित करते हुए, ब्रिटेन के अगली प्रधानमंत्री ने टैक्स में कटौती के लिए एक ‘साहसिक योजना’ का वादा किया, उन्होंने कहा: ‘मैंने एक कंजर्वेटिव के रूप में प्रचार किया और मैं एक कंजर्वेटिव के रूप में शासन करूंगी. हमें यह दिखाने की जरूरत है कि हम अगले दो वर्षों में डेलिवर करेंगे … करों में कटौती करना, हमारी अर्थव्यवस्था का विकास करना, ऊर्जा संकट से निपटना, ऊर्जा बिलों से निपटना, और ऊर्जा आपूर्ति के दीर्घकालिक मुद्दों के साथ व राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना शामिल है.

बता दें, जुलाई में बोरिस जॉनसन ने कई विवादों में घिरने के बाद कंजरवेटिव पार्टी के मुखिया पद से इस्तीफा दे दिया था. ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी सत्ता में है और सत्ता धारी दल का मुखिया ही प्रधानमंत्री पद का दावेदार होता है.

अगर 42 वर्षीय ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुन लिए जाते तो वह भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री के रूप में इतिहास रच देते. सुनक की भारतीय दादी 60 साल पहले पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन आ गई थीं. डॉक्टर पिता और फार्मासिस्ट मां के बेटे, सुनक ने इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की. सुनक ने जुलाई की शुरुआत में नेतृत्व पद के लिए दावेदारी जताते हुए अपना सफर शुरू किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here