2024 में बंगाल से ही शुरू होगा खेला, ममता-हेमंत-अखिलेश-नीतीश साथ होंगे

देश में विपक्षी एकता को लेकर जारी कवायद के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है. बंगाल में बीजेपी को हराने के बाद अब ममता ने दिल्ली की सत्ता से पीएम मोदी को हटाने के लिए खेला शुरू करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि बंगाल से ही बीजेपी की हार का सिलसिला शुरू होगा. हमलोग सब एक साथ हैं. अब अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन सब एक साथ आ गए हैं.

दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में बीजेपी को हराने का खेला पश्चिम बंगाल से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव, नीतीश कुमार मैं और अन्य विपक्षी दल एकजुट होंगे. ममता ने कहा कि जब सभी विपक्षी दल एकजुट होंगे तो भाजपा कैसी सरकार बना पाएगी? केंद्र में भाजपा सरकार की कोई जरूरत नहीं है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एकजुट है.

गौरतलब है कि 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर राज्य में सरकार बनाया था. आम चुनाव 2024 से पहले विपक्ष को एकजुट करने के मिशन के अंतर्गत बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का भी विपक्ष के कई नेताओं से भेंट करने का सिलसिला जारी है. इधर कांग्रेस पार्टी की तरफ से बुधवार को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गयी. राहुल गांधी इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here