जनता पर महंगाई बोझ बढ़ता जा रहा है. 17 अगस्त से महंगाई की एक और मार आम लोगों पर पड़ने जा रही है. पिछले महीने से दूध के प्रोडक्ट पर लागू जीएसटी का असर दिखने लगा है. देश की सबसे बड़ी दूध डेयरी अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दिया है. इसके बाद मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला किया है.
दरअसल, अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. मदर डेयरी ने बुधवार यानी 17 अगस्त से दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे परिचालन लागत और दूध की उत्पादन लागत में वृद्धि को कारण बताया है. नई दरें 17 अगस्त से लागू होंगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमूल और मदर डेयरी द्वोनों ने पिछले लगभग छह माह में दूध के दाम दूसरी बार बढ़ाए हैं. इससे पहले मार्च की शुरुआत में दोनों ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.