मनीष सिसोदिया के घर CBI छापे के बाद देश में गरमाई सियासत, 15 के खिलाफ FIR, AAP ने साधा निशाना

देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह सीबीआई की एक कार्रवाई से देश में सियासी तापमान को चढ़ा दिया है। इस दिन सीबीआई की टीम ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों में एकसाथ कई ठिकानों पर छापा मारी की. लेकिन इन सबमें एक छापेमारी ने खबरों की सुर्खियां बटोर ली. दरअसल CBI ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक FIR दर्ज करने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर छापामारी की. सीबीआई के इस छापेमारी से देश की राजनीती में भूचाल आ गया.

दरअसल, एक्साइज घोटाले मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई द्वारा FIR दर्ज किया गया है. छापेमारी के दौरान CBI की टीम ने दिल्ली समेत 7 राज्यों में एकसाथ 21 ठिकानों पर छापामारी की. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने आई गई है.

एफआईआर में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपीकृष्णा, तत्कालीन आबकारी उपायुक्त आनंद तिवारी, आबकारी अतिरिक्त आयुक्त पंकज भटनागर, एंटरटेनमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑनली मच लाउडर के सीईओ विजय नायर, पेरनोड रिकार्ड के पूर्व कर्मी मनोज राय, ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमनदीप ढल, इंडोस्प्रिट ग्रुप के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रु, बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा, फर्म बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, दिनेश अरोड़ा, फर्म महादेव लिकर्स, महादेव लिकर्स के वरिष्ठ अधिकारी सन्नी मारवाह, अरुण रामचंद्र पिल्लई, अर्जुन पांडे और अज्ञात का नाम शामिल है.

दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मोदी सरकार को घेरे में लेते हुए सीबीआई छापमारी को लेकर एक ट्वीट में कहा कि, सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं . लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.”

सीबीआई छापेमारी पर मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार को घेरे लेते हुए कहा, दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल को रोकने के लिए यह छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है. इसे ये रोकना चाहते हैं, इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियो पर रेड और गिरफ्तारी. 75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की, उसे रोका गया. इसीलिए भारत पीछे रह गया. दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे.’

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, – “ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें. हम दोनों के ऊपर झूँठे आरोप हैं. कोर्ट में सच सामने आ जाएगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here