भारत में पिछले 24 घंटों में 48 हज़ार से ज्यादा नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज, वहीँ 61 लाख से अधिक लोग हुए वैक्सीनेट

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी थमी नहीं है कि जानकारों ने छह से आठ हफ्तों में कोविड की तीसरी लहर के आने की चेतावनी जारी कर दी है. इसके अलावा देश में अब कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के कई मामले सामने आ गए हैं. फ़िलहाल देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. कोविड-19 के रोजाना आने वाले नए मामले 50 हजार से नीचे आ गए हैं, जो राहत की बात है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 48,698 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान, वैश्विक महामारी से 1,183 मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद देशभर में कुल मौतों की संख्या 3,94,493 हो गई है. कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है.

इसी के साथ देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5,95,565 हो गई है. इस संक्रमण से पूरे देश में अब तक कुल 2,91,93,085 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 64,818 लोग ठीक हुए हैं. कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.97% हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.72% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.79% है.

मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना महामारी को हराने के लिए टीकाकरण में तेजी पर जोर दिया जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 61,19,169 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 31,50,45,926 हो गया है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में देश में 17,45,809 लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया और अबतक 40,18,11,892 लोगों का कोरोना का टेस्ट किया जा चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here