पूरी दुनिया कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में लगी हुई है, इधर भारत में भी कोविशील्ड और कोवैक्सीन नाम की दो वैक्सीनों के आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति दे दी गई है, लेकिन कोरोना वायरस की नया स्ट्रेन ने भारत में भी अपना प्रसार करना शुरू कर दिया. भारत में एक तरफ जहाँ कोरोना का संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है. वहीँ दूसरी तरफ भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा लगातार बढ़ रहा है.
ब्रिटेन में फैले कोरोना के नये स्ट्रेन ने एक बार फिर से पूरी दुनियां में दहशत का माहौल बना दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब तक भारत में कोरोना के नये स्ट्रेन के कुल 38 मामले सामने आ चुके हैं.
इन 38 मरीजों में से 10 बंगलुरु के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंसेज में, 3 CCMB हैदराबाद में, 5 NIV पुणे में, 11 IGIB दिल्ली में, 8 NCDC दिल्ली में, और 1 कोलकाता के NCBG में पाए गए हैं.
कुछ दिनों पहले ही ब्रिटेन ने घोषणा की थी कि उसके यहां कोरोना के नये स्ट्रेन सामने आये हैं. ब्रिटेन की इस घोषणा के बाद भारत सहित दुनियां के कई देशों ने ब्रिटेन से अपना संपर्क तोड़ लिया. भारत ने ब्रिटेन से हवाई सफर को रद्द कर दिया था. ब्रिटेन से भारत लौटे सभी यात्रियों की कड़ाई से जांच की जा रही है. सभी में कोरोना के नये स्ट्रेन की जांच की जा रही है.