पूरी दुनियां में कोरोना वायरस के चलते सबकुछ बेपटरी है और ब्रिटेन में कोरोना के नये स्ट्रेन का कहर जारी है. इस बीच खबर आ रही थी कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के तेजी से फैलते खतरे के बीच ब्रिटेन ने सख्त लॉकडाउन लागू किया है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार ने आमंत्रित किया था. प्रधानमंत्री जॉनसन ने इस आमंत्रण को स्वीकार भी किया था. हालांकि, बाद में उनके भारत न आने की अटकलें लग रही थीं. मंगलवार को इसकी पुष्टि हो गई. न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, जॉनसन अब गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर भारत नहीं आएंगे. उन्होंने भारत यात्रा को रद कर दिया है.
न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने कहा, “ब्रिटेन पीएम जॉनसन ने आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी से बात की और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, इस माह के अंत में भारत आने को लेकर असमर्थता जताई. उन्होंने बताया कि वे तय कार्यक्रम के अनुसार, भारत आने में असमर्थ हैं. जिस गति से नया कोरोनोवायरस वैरिएंट फैल रहा है और इसे लेकर की गई लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा कि उनके लिए यूके में रहना महत्वपूर्ण है, ताकि वह वायरस पर घरेलू प्रतिक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर सकें.”