बाढ़ के कारण मच्छर जनित बीमारियों के मामले बढ़ने के बाद पाकिस्तान के हालात बेहद खराब हैं. ऐसे में वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भारत से मच्छरदानी खरीदने के लिए अपनी सरकार की अनुमति मांगी थी जो अब मिल चुकी है. पाकिस्तान के 32 बाढ़ प्रभावित जिलों में मलेरिया तेजी से फैल रहा है, जहां हजारों बच्चे मच्छर जनित बीमारी से संक्रमित हैं.
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान में भारी बाढ़ और कई इलाकों में जल जमाव के कारण होने वाली बीमारियों का कहर टूट रहा है. जल जमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप काफी ज्यादा बढ़ गया जिससे निपटने के लिए पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय को भारत से 6.2 मिलियन मच्छरदानी खरीदने की मंजूरी दे दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पाकिस्तान के लिए मच्छरदानी हासिल करने के लिए ग्लोबल फंड द्वारा उपलब्ध कराए गए वित्तीय संसाधनों का उपयोग कर रहा है. रिपोर्ट्स यह भी बता रहे हैं कि पाकिस्तान के 32 बाढ़ प्रभावित जिलों में मलेरिया तेजी से फैल रहा है, जहां हजारों बच्चे मच्छर जनित बीमारी से संक्रमित हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मलेरिया एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दा बनकर उभरा है.