किसी भी देश का विकास वहां की अर्थव्यवस्था पर निर्भर करता है. लेकिन वर्तमान में अमेरिका समेत पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था गंभीर संकट का सामना कर रही है. सोमवार को सबसे बड़े अमेरिकी निवेश बैंक जेपी मॉर्गन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेमी डिमोन नेअर्थव्यवस्था को लेकर चेताया है.
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक अमेरिकी निवेश बैंक जेपी मॉर्गन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेमी डिमोन ने चेताते हुए कहा है कि वर्तमान में अमेरिका समेत पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था गंभीर संकट का सामना कर रही है, यह अगले साल के मध्य तक आर्थिक मंदी का कारण बन सकता है.
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक डिमोन ने कहा कि इस समय जारी मुद्रास्फीति, ब्याज दरों में तेज वृद्धि और यूक्रेन युद्ध अर्थव्यवस्था में ब्याप्त संकट का प्रमुख कारण है. डिमोन ने आगे कहा है कि अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने अर्थव्यवस्था में व्याप्त संकट के समाधान के लिए बहुत लंबा इंतजार किया और इसके हल के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाया.
हालांकि डिमोन ने यह भी जोड़ा कि अमेरिका वास्तव में अब भी अच्छा कर रहा है. वर्ष 2008 की वैश्विक आर्थिक मंदी की तुलना में यहां के उपभोक्ता बेहतर स्थिति में हैं. जेमी डिमोन ने लंदन में एक सम्मेलन में सीएनबीसी को बताया –
“आप भविष्य में सामान के बारे में बात किए बिना अर्थव्यवस्था के बारे में बात नहीं कर सकते – और यह गंभीर बात है.”
डिमोन ने कहा कि अब हम सब उम्मीद करते हैं कि वह (फेडरल बैंक के चेयरमैन जिरोम पावेल) जहां तक संभव हो, अर्थव्यवस्था की गिरती साख को रोकने में सफल हों. लेकिन बैंक के प्रमुख ने कहा कि बाजार की अस्थिर स्थिति पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था एक साथ टकरा सकते हैं.