कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन से दुनिया में दहशत, कई देशों ने लगाया प्रतिबंध

कोविड-19 महामारी फैलने के तकरीबन दो साल बाद, दुनिया बीते दिनों सामने आए वायरस के नए स्वरूपों से जूझती नजर आ रही है. दुनिया अभी कोरोना वायरस के ‘डेल्‍टा’ स्‍वरूप से जूझ ही रही थी कि ‘ओमिक्रॉन’ आ गया है. कोविड-19 का यह नया वेरिएंट ‘डेल्‍टा’ से भी ज्‍यादा संक्रामक है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर – फोटो साभार-सोशल मीडिया)

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (B.1.1.529) ने दुनिया भर के लोगों के दिलों में एक बार फिर दहशत पैदा कर दी है. कई देशों ने ट्रैवल बैन लगा दिया है. दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर दुनियाभर में अफरा-तफरी का माहौल है. इस वैरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रॉन नाम दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे डेल्टा वेरिएंट से बहुत ज्यादा तेजी से फैलने वाला वेरिएंट बताया है.

कोरोना वायरस के ये नए स्वरूप के सामने आने के बाद से दुनिया के विभिन्न देश दक्षिण अफ्रीकी देशों से यात्रा पाबंदियां लगा रहे हैं ताकि नए स्वरूप के प्रसार पर रोक लगाई जा सके. कई देश ओमीक्रॉन वेरिएंट को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक तैयारी कर रहे हैं. कई देशों ने दक्षिण अफ्रीकी देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

उधर, दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला ने कहा है कि उनके देश से आने-जाने वाले विमानों पर लगाए गए ये प्रतिबंध “अनुचित” और मनमाने हैं. उन्होंने कहा है कि आवाजाही पर लगाए गए ये प्रतिबंध डब्ल्यूएचओ द्वारा तय मानदंडों और मानकों के पूरी तरह ख़िलाफ़ हैं.

ओमीक्रॉन के खतरों को देखते हुए भारत में दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, इस्राइल, हांगकांग, ब्रिटेन सहित यूरोप के देशों से यात्रियों के लिए स्क्रीनिंग अनिवार्य किया गया है.

खबरों के मुताबिक, WHO ने दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट B.1.1.529 को ओमिक्रॉन नाम देने के साथ ही शुक्रवार को इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रखा है. अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (CDC) के अनुसार, वायरस के उस स्ट्रेन को ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ माना जाता है, जो अधिक संक्रामक हो, जिसके कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों और मौतों की संख्या बढ़े और जिसके खिलाफ मौजूदा वैक्सीन की प्रभावकारिता कम हो जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here