सरकार जितना जल्दी फैसला ले उतना अच्छा है नहीं तो हमारे आंदोलन बदस्तूर जारी रहेंगे: राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करने के लिए कानून बनाने की मांग की है.

फोटो क्रेडिट – आज तक

किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि, सरकार ने अभी तक किसानों की मौत, लखीमपुर खीरी की घटना, MSP और हम पर हुए मुकदमें पर कोई जवाब नहीं दिया है. हमारी प्राथमिकता है कि MSP पर कानून बने इसलिए हम सरकार से कहना चाहते हैं कि MSP पर हमें कानून बनाकर दें. सरकार एमएसपी और किसान मोर्चा की दूसरी मांगों पर जितना जल्दी फैसला ले उतना अच्छा है नहीं तो हमारे आंदोलन बदस्तूर जारी रहेंगे.”

इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 29 नवंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को हमने स्थगित कर दिया है और 4 तारीख को संयुक्त किसान मोर्चा की फिर से बैठक होगी और उसमें हम आगे का कार्यक्रम तय करेंगे.

वहीं, बीकेयू नेता राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि, “संसद कूच करने का कार्यक्रम स्थगित हुआ है खत्म नहीं हुआ है, हम इस पर 4 तारीख को फैसला लेंगे. सरकार को किसानों के सारे मुद्दों पर संयुक्त किसान मोर्चा से बात करना होगा और बिना MSP के हमारा मोर्चा वापस नहीं होगा. हम सरकार की आज की घोषणाओं से सहमत नहीं है.”

वहीं दिल्ली में किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा कि, “बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा ने 29 नवंबर को होने वाली ट्रैक्टर मार्च (संसद तक) को स्थगित करने का फैसला किया है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here