PM मोदी कार में, योगी चले पैदल… तो अखिलेश यादव बोले- जनता से पहले इन्होंने ही ‘पैदल’ कर दिया, ताक पर बैठे आम आदमी पार्टी बोली…

देश के उत्तर प्रदेश में चुनाव होने हैं लिहाजा चुनावी नियमन मुताबिक दिग्गज नेतागण भी उधर ही होंगे. बड़े बड़े लोक-लुभावन वादों के साथ विकास की गंगा जब उत्तर प्रदेश में बह रही हो तो मैन स्ट्रीम मीडिया के कैमेरे भला कहीं और कैसे होते? देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का जायजा भी लिया. ये सुनहरा पल बड़े-बड़े कैमेरे में कैद हो रहे थे. इस दौरान पीएम मोदी के कार के पीछे उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पैदल चलते हुए दिखाई दिए. (इंडिया 24 रेनेसा इस विडियो की पुष्टि नही करता है.)

इतना सा मौका पाते ही ताक पर बैठे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर ले लिया। अखिलेश यादव ने 6 सेकण्ड का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, “तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया, जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया. बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे…”

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले भी बीजेपी सरकार पर तंज कसा था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ” फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई. सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’. आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आँकड़ा रट लिया होगा. सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी.

वैसे ताक पर तो आम आदमी पार्टी (आप) भी थी तो वे भला कैसे चुकते. उन्होंने एक कदम आगे की तंज कशी. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी जी अपनों के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए! इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने सीएम योगी की पैदल चलने वाली वीडियो पर बॉलीवुड का अकेले अकेले कहां जा रहे हो गाना लगाकर पोस्ट किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here