देवघर हवाई अड्डा और AIIMS का उद्घाटन आज करेंगे पीएम मोदी

झारखण्ड राज्य के देवघर अब हवाई मार्ग के रास्ते से देश और दुनिया से जुड़ने जा रहा है. देवघर में 657 एकड़ भूमि पर निर्मित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनकर तैयार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (12 जुलाई को) इसका उद्घाटन करेंगे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. देवघर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 4.1 करोड़ रुपये की लागत से बना है. झारखंड में रांची के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा.

देवघर को बाबा बैद्यनाथ की नगरी भी कहा जाता है. बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Temple) देश के 12 शिव ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहाँ हर साल सावन में लाखों की संख्या में लोग सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर 105 किलोमीटर की दुरी तय करके आते हैं और बाबा बैद्यनाथ को गंगाजल अर्पित करते हैं. पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे, जो बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-पाठ करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (तस्वीर साभार – हिंदुस्तान टाइम्स)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर हवाई अड्डे से रोड शो करते हुए बाबा बैद्यनाथ मंदिर जाएंगे. एयरपोर्ट से मंदिर की दूरी करीब 10 किलोमीटर है. इस रास्ते को भव्य तरीके से सजाया गया है. लोग सड़क किनारे खड़े होकर पीएम का स्वागत करेंगे. करीब 20 मिनट तक पीएम मोदी मंदिर में पूजा-पाठ करेंगे.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री झारखंड में 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे. एक अधिकारी ने मीडिया से कहा कि 14 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग देवघर पहुंच रहे हैं और प्रधानमंत्री की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरे रोडशो की निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किए गए हैं. वहीं सीएम हेमंत सोरेन पीएम मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं. साथ ही उच्च स्तरीय बैठक की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here