खाने-पीने के सामानों पर GST और बढ़ती महंगाई पर भड़के राहुल गांधी, कहा- जनता के मुद्दे उठाने से हमें कोई रोक नहीं सकता

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने खाद्य पदार्थों को माल एवं सेवा कर (GST) के दायरे में लाए जाने को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर ‘वसूली सरकार’ होने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि खाद्य पदार्थों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाकर संसद में चर्चा और सवालों से भागना असंसदीय है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा-

“रुपया पहुंचा 80 पार, गैस वाला मांगे ₹ हज़ार, जून में 1.3 करोड़ बेरोज़गार, अनाज पर भी GST का भार, जनता के मुद्दे उठाने से हमें कोई रोक नहीं सकता, सरकार को जवाब देना ही पड़ेगा. संसद में चर्चा और सवालों से भागना सबसे ‘असंसदीय’ है, प्रधानमंत्री जी.”

बता दें इससे पहले, संसद के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में महंगाई के खिलाफ हंगामा और नारेबाजी की, जिससे लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 80 तक पहुंच जाने को लेकर 17 जुलाई को राहुल गाँधी ने वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक ऑडियो क्लिप ट्वीट कर कहा, “देश निराशा की गर्त में डूबा है, ये आपके ही शब्द हैं ना, प्रधानमंत्री जी? उस वक़्त आप जितना शोर मचाते थे, आज रूपए की कीमत तेज़ी से गिरती देखकर उतने ही ‘मौन’ हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here