स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से ठीक दो दिन पहले 13 अगस्त, गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हथियारों के साथ चार लोग पकड़े गए हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने अलग-अलग जगहों से अंतरराज्यीय हथियार तस्करी रैकेट के चार लोगों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि, इन चारों को गिरफ्तार करने में स्पेशल सेल की तीन अलग-अलग टीमें काम में जुटी थी. इनके पास से 55 अवैध पिस्तौल, 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है. साथ ही एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए गए.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में से एक कुख्यात कौशल गैंग का करीबी सहयोगी है और हरियाणा व दिल्ली में दर्ज दो हत्या के मामलों में वांछित था. जबकि एक अन्य आरोपी को फिरौती के लिए अपहरण के मामले में कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है. फिलहाल वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था और अवैध हथियारों की सप्लाई के काम में लग गया था.
एबीपी न्यूज़ के मुताबिक, आरोपियों के नाम धर्मेंद्र, धीरज, विनोद और राजवीर सिंह है. राजवीर और धीरज यूपी के हाथरस के रहने वाले हैं जबकि विनोद उर्फ भोला यूपी के फिरोजाबाद का रहने वाला है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी हमला होने का अलर्ट पहले से है. खुफिया एजेंसियों ने कुछ दिनों पहले अपने अलर्ट में कहा कि आतंकी ड्रोन के जरिए हमला कर सकते हैं. खुफिया एजेंसियों की इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है और किसी भी तरह की चुनौती से निपटने और उसे नाकाम करने की पूरी तैयारी में जुटी है.