अवैध पटाखों का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में अलग-अलग अभियानों में, दिल्ली पुलिस ने 1400 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं और चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अलग-अलग अभियानों में दिल्ली पुलिस ने 1400 किलोग्राम से अधिक प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं और चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल दिवाली करीब है ऐसे में पटाखों की डिमांड भी बढ़ गई है. लेकिन पटाखे राजधानी में पूरी तरीके से प्रतिबंधित है और यही वजह है कि कुछ लोग इस प्रतिबंध का भी फायदा उठाते हुए प्रतिबंधित पटाखों को चोरी छुपे बेच रहे हैं.