कांग्रेस में 22 साल बाद नेहरू परिवार के बाहर से कोई अध्यक्ष बनेगा, इसके लिए 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुई , पार्टी के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच इस पोस्ट के लिए चुनावी मुकाबला है. दोनों की किस्मत अब बैलेट बॉक्स में बंद है. चुनाव के नतीजे 19 अक्टूबर को आएंगे. पिछली बार 22 साल पहले 2000 में कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव हुआ था. तब सोनिया गांधी को जितेंद्र प्रसाद ने चुनौती दी थी.
पार्टी चुनावी पैनल के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करवाने के लिए हमने पूरा प्रोग्राम वर्किंग कमेटी सामने पेश किया और वर्किंग कमेटी ने उसे अप्रूव किया. उन्होंने कहा कि आज के चुनाव में करीब 9500 डेलीगेट्स ने वोट डाले, जिसका मतलब है कि 96 प्रतिशत वोटिंग हुई.
आज देशभर में 40 केंद्रों पर कुल 68 बूथों पर हुए मतदान में नौ हज़ार से ज़्यादा मतदाताओं ने शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे में से किसी एक को अपना मत दिया. लेकिन अध्यक्ष का चुनाव पार्टी के संगठनात्मक चुनावों के आधार पर हुआ है और यह ऐसे समय में हुआ है जब कांग्रेस को कई चुनौतियों का सामना कर रही है.
देशभर के लोगों की निगाहें अब 19 अक्टूबर को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. इस चुनाव की ख़ासियत है कि पिछले 22 सालों में पहली बार अध्यक्ष पद के चुनाव में मतदान कराने की नौबत आई है. कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा? लंबे समय से पूछे जा रहे इस सवाल के जवाब की तस्वीर अब साफ़ होने जा रही है. लेकिन अभी इसमें 19 अक्तूबर तक की देर है. अध्यक्ष पद की इस रेस में अब दो उम्मीदवार हैं- शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे.