
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर स्वदेशी कोरोना वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों को भारत रत्न देने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि हमें देश के उन वैज्ञानिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करनी चाहिए जिन्होंने समय रहते कम वक्त में ही स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का अविष्कार किया. ऐसे देशभक्त, उत्कृष्ट सेवा और असाधारण कार्य के लिए उन वैज्ञानिकों को स्वतंत्रता दिवस पर भारत रत्न से सम्मानित करने की आवश्यकता है.
उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोरोना की वैश्विक महामारी की वजह से जीवन और व्यापार प्रभावित हुआ. मगर स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का अविष्कार और उसके चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण की वजह सभी अपने आप को काफी हद तक सुरक्षित रख पाए हैं. टीकाकरण से विकसित रोग प्रतिरोधक क्षमता से महामारी प्रकोप को कम करने और विश्व पटल पर आत्मनिर्भर भारत का परिचय देने में सफल रहे.
यहां पढ़ें पूरा पत्र –
