महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्लांट में आज दोपहर बड़ा हादसा घटित हुआ. सीरम इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग को भीषण आग की सामना करना पड़ा. ये वही इंस्टीट्यूट है जो देश में कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड बना रही है. हालाँकि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में चार पुरुष और एक महिला भी शामिल है. जबकि कई लोगों को रेस्क्यू करके बचाया गया.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल-1 की चौथी और पांचवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई. तकरीबन 2:30 बजे आग लगने की खबर दमकल विभाग को मिली. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. आग बुझाने का काम युद्ध स्तर पर किया गया तब जाकर आग पर काबू पाया.
300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में बड़े पैमाने पर कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन किए जाने की योजना है. पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि, आग वहां नहीं लगी है जहां कोविड के वैक्सीन बनाए जा रहे थे. जिस बिल्डिंग में आग लगी है वहां बीसीजी के वैक्सीन बन रहे थे. उन्होंने कहा कि आग को काबू कर लिया गया है. पुणे फायर ब्रिगेड ने अच्छा काम किया है.
इस घटना के बाद सीरम के सीईओ अदार पूनावाला का बयान भी सामने आया. मौतों की सूचना मिलने पर उन्होंने गहरा दुख जाहिर करते हुए कहा कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि कुछ मंजिलों को नुकसान पहुंचा है.
पूनावाला ने कहा कि मैं सरकार और सभी जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कई उत्पादन भवन होने के कारण कोविशील्ड के उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं होने वाला है. इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे.