क्या सच में लोकसभा अध्यक्ष के घोषणा के बाद अब सांसदों को नहीं मिलेगा संसद में इतना सस्ता खाना?

सब्सिडी के तहत देश के सांसदों को संसद की कैंटीन में खाना काफी कम दाम पर मिलता है. संसद की कैंटीन में मिलने वाली सब्सिडी कई बार विवादों का हिस्सा रही है. 19 जनवरी 2021 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि संसद में भोजन पर मिलने वाला सब्सिडी अब पूरी तरह समाप्त कर दिया जायेगा.

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी के दौरान संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा. राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से 12 बजे के बीच चलेगी जबकि लोकसभा शाम चार बजे से नौ बजे रात तक बैठेगी.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद में भोजन पर मिलने वाला सब्सिडी अब पूरी तरह समाप्त कर दिया जायेगा. बिरला ने इससे जुड़े वित्तीय पहलुओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, हालांकि ख़बरों के मुताबिक, सब्सिडी समाप्त किये जाने से लोकसभा सचिवालय को सालाना 8 करोड़ रुपये की बचत हो सकेगी.

लेकिन क्या सच में लोकसभा अध्यक्ष के घोषणा के बाद अब सांसदों को संसद में इतना सस्ता खाना नहीं मिलेगा ये एक सवाल है. संसद की कैंटीन में मिलने वाली सब्सिडी कई बार विवादों का हिस्सा रही है. दिसम्बर 2019 में भी इस पर काफी बहस हुई और सब्सिडी बंद करने की घोषणा भी हुई थी लेकिन अब तक देश के संसद में ये सब्सिडी जारी है और एकबार फिर इस तरह की घोषणा स्वयं लोकसभा अध्यक्ष ने की है.

इंडिया टुडे ग्रुप के आज तक, जी न्यूज़ के सहयोगी जी बिजनेस और अन्य की 05 दिसंबर 2019 के रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के सुझाव के बाद इस प्रस्ताव पर बिजनेस एडवाइज़री कमेटी ने चर्चा की थी और सब्सिडी हटाए जाने के फैसले पर सहमति जताई जताते हुए कहा गया था कि संसद की कैंटीन में सांसदों को मिलने वाली सब्सिडी अब खत्म कर दी जाएगी.

रिपोर्ट में आज तक ने लिखा था कि इंडिया टुडे के द्वारा दायर RTI के जवाब में जब 2017-18 की रेट लिस्ट सामने आई, जिसमें 2017-18 तक संसद में चिकन करी 50 रुपये, प्लेन डोसा 12 रुपये, वेज थाली 35 रुपये और थ्री कोर्स लंच 106 रुपये में मिलता है. ये सब्सिडी वाली रेट लिस्ट सिर्फ सांसदो के लिए है.

जी बिजनेस यानी ज़ीबिज़ ने रेट चार्ट की फोटो भी पब्लिश की थी. इन्होने लिखा था- पिछले साल तक संसद की कैंटीन में सांसदों को 35 रुपये में खाना दिया जाता था. यहां चिकन करी के 50 रुपये, प्लेन डोसा के 12 रुपये, चिकन बिरयानी के 65 रुपये, रोटी 2 रुपये में, केसरी भात 24 रुपये में और खीर महज 8 रुपये में मिलती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here