दुनिया का पहला देश, जहां मास्क पर से हटा दी थी पाबंदी अब बढ़ गये कोरोना संक्रमण के मामले

मास्क पर से हटा दी थी पाबंदी अब बढ़ गये कोरोना संक्रमण के मामले (प्रतीकात्मक तस्वीर साभार- डेली मेल)

कोरोना संक्रमण ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. पिछले डेढ़ सालों में दुनिया में संक्रमण के मामले बढ़े तो लॉकडाउन जैसी सख्ती लगी, कई देशों ने तो राहत का ऐलान कर दिया. कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण जहां इन देशों के नागरिक खौफ के साए में जी रहे थे तो वहीं दुनिया का एक ऐसा देश भी है जिसने मास्क पहनने पर पूरी तरह से पाबंदी हटा दी थी. इसकी वजह थी वहां का सामूहिक टीकाकरण अभियान. जी हाँ, बात हो रही है इजराइल की. पिछले हफ्ते ही इजराइल ने आउटडोर और इनडोर मास्क से छूट दे दी. उम्मीद थी कि अब संक्रमण नहीं फैलेगा.

इजराइल का यह निर्णय गलत साबित होता नजर आ रहा है, पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के मामलों में तेजी आ गयी कोरोना के नये वेरिएंट ने कई लोगों को अपना शिकार बना दिया. इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने मंगलवार को संक्रमण में हालिया वृद्धि को देश में “नया प्रकोप” बताया है. उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि वो विदेश की यात्रा ना करें. अगर जरूरी काम से जाना पड़ रहा है तो एयरपोर्ट पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके साथ उन्होंने लोगों से अपील की है कि क्वारेंटाइन के नियमों का ठीक ढंग से पालन किया जाये.

बिजिनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा लगभग 70% मामले डेल्टा वेरिएंट के देखे जा रहे हैं. यह वेरिएंट वैक्सीन ले चुके लोगों को भी अपनी गिरफ्त में ले रहा है.

रिपोर्ट मुताबिक, संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है इसमें वैक्सीन लगा चुके लोग भी संक्रमित हो रहे हैं. यहां सोमवार को 125 नये कोरोना मरीज मिले. सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि अब लोगों से अपील की जायेगी लोग मास्क लगायें और संक्रमण के मामलों से बचें. ज्यादातर संक्रमण के मामले को देखते हुए जल्द से जल्द वैक्सीन देने की मांग तेज हो रही है, इधर इजराइल पहले ही अपनी आधी से अधिक आबादी को वैक्सीन दे चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here