पिछले 24 घंटों में 54069 नए कोरोना वायरस पाॅजिटिव मिले, 1321 लोगों ने गंवाई जान

भारत में कोरोना की दूसरी लहर शांत होने के बाद पाॅजिटिव केसों में काफी कमी आई है. देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है. पिछले 24 घंटे में 54,069 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,27,057 आ गई है. वहीं संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,90,63,740 है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालों की संख्या 68,885 हो गई है. ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.61% हो गई है.

देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,27,057 आ गई है. वहीं संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्य 2,90,63,740 है. पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालों की संख्या 68,885 हो गई है. ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.61% हो गई है. पिछले 24 घंटे में 64,89,599 टीकाकरण हुई है. अब तक कुल 30,16,26028 टीकाकरण हो चुका है. पिछले 24 घंटे में 18,59,469 कोरोना टेस्ट हुए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब केवल पांच राज्य ऐसे हैं जहां कोविड केस 50 हजार से अधिक है. महाराष्ट्र में एक्टिव केस 1.21 लाख, कनार्टक में 1.16 लाख, केरल में 99389, तमिलनाडु में 52884 और आंध प्रदेश में 51204 एक्टिव केस हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here