बुधवार को तमिलनाडु के निलगिरी हिल्‍स में हुए हेलीकॉप्‍टर क्रैश हादसे में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस बिपिन रावत का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन होने के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. इस हेलीकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर में क्रू सदस्यों सहित कुल 14 लोग सवार थे.

हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 जवानों का शव गुरुवार शाम को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया. पार्थिव शरीरों को भारतीय वायुसेना के सी-130 जे विमान से दिल्ली लाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी पालम एयरबेस पहुंचे और जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि:

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने दी श्रद्धांजलि:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here