भारतीय के हाथ में ट्विटर की कमान: ट्विटर के सह संस्थापक जैक डॉर्सी ने दिया इस्तीफा, पराग अग्रवाल बने कंपनी के नए सीईओ

सोशल मीडिया जगत की सबसे बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सह संस्थापक जैक डॉर्सी ने सोमवार को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने खुद ट्वीट करके अपने इस्तीफे की पुष्टि की है. जैक डोर्सी के बाद कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ होंगे.

जैक डॉर्सी ने अपने ट्वीट में सीईओ पद छोड़ने के पीछे तीन कारण बताए हैं. डॉर्सी ने लिखा कि हमारी कंपनी में सह-संस्थापक से सीईओ से लेकर अध्यक्ष से लेकर कार्यकारी अध्यक्ष तक अंतरिम-सीईओ से सीईओ तक की भूमिका निभाने के लगभग 16 वर्षों के बाद मैंने फैसला किया कि आखिरकार मेरे जाने का समय आ गया है. इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर के अगले सीईओ के तौर पर पराग अग्रवाल का जिक्र किया है.

पराग अग्रवाल ने खुद इसे सम्मान की बात बताया है. वे अब तक कंपनी में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर थे. उन्होंने 10 साल पहले कंपनी जॉइन की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here