उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिस बेटे को पैदा कर माँ फूली ना समाई थी. पाल-पोस कर बड़ा करने वाली अपनी मां को कलयुगी बेटा ने कमरे में बंद कर दिया.करीब 20 दिन के बाद पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने वृद्ध महिला को घर से निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. आज इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक बेटे के तथाकथित रूप से 20 दिनों से अपनी मां को कैद रखने का मामला सामने आया. पुलिस अधिकारी ने बताया, “एक महिला 20 दिन से अपने घर में बंद थी. लोगों द्वारा पुलिस को सूचना मिलने पर महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. आज उनकी अस्पताल में मृत्यु हो गई.”
ईटीवी भारत के एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसलपुर नगर के मोहल्ला दुर्गाप्रसाद में लगभग एक साल से रह रही दिवगंत श्रीकृष्ण की पत्नी लल्ली देवी को करीब 20 दिन पहले उनके बेटे पंकज ने घर में बंद कर बाहर से ताला डालकर चला गया और वह अभी तक वापस नहीं आया. ऐसे में वह भूख-प्यास से तड़पने लगी. इस दौरान वृद्ध मां भूख से तड़पने लगी, उसने खिड़की से मदद की गुहार लगाई.
लोगों ने खिड़की से वृद्धा के कमरे में खाना डाल दिया. जब लोगों को लगा कि वृद्धा की हालत बिगड़ रही है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने ताला तोड़कर वृद्धा को मुक्त कराया. लोगों द्वारा पुलिस को सूचना मिलने पर महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. जहाँ उनकी अस्पताल में मृत्यु हो गई.