भारत के बाद, अमेरिका भी टिक टोक पर सख्त है, टिक टोक के बैन पर विचार-विमर्श जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि टिकटॉक ऐप को बैन किए जाने पर विचार जारी है. व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रम्प ने कहा- हम टिकटॉक को बैन कर सकते हैं. कुछ और भी विकल्प हैं. देखते हैं, इस मामले में आगे क्या होता है. इंतजार करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अमेरिका के अधिकारियों ने इस पर चिंता जताई है कि इसके द्वारा प्राप्त जानकारी का इस्तेमाल चीन का खुफिया विभाग (Chinese Agencies) कर रहा है. एक पत्रकार वार्ता के दौरान डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि जहां तक Tik Tok से जुड़ी चिंताओं का सवाल है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि वह अमेरिका में तेजी से प्रचलित हो रहे Tik Tok एप को बंद करेंगे. अमेरिकी सेना ने पिछले साल दिसम्बर में अपने सैनिकों के Tik Tok के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी थी. उसने एप्प को सुरक्षा दृष्टि से खतरा बताया था. अमेरिकी नौसेना ने भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाए हैं.
ट्रम्प इससे पहले भी कई बार टिकटॉक पर बैन की बात कह चुके हैं. विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और कई बड़े अफसर भी उनकी बात दोहरा चुके हैं. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, टिकटॉक से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है. यह लोगों की निजी जानकारी चीन भेजता है.
इधर, अमेरिका से पहले भारत में भारत में कई चीनी App को बैन किया जा चुका है. भारत में भी इस साल चीन के कई मोबाइल एप्प को सुरक्षा दृष्टि से खतरा बताते हुए बैन गए हैं.